iPhone 15 लॉन्च हो गया है. आज से बुकिंग भी स्टार्ट हो रही है और पुराने आईफोन केदाम भी कम हो गए हैं. मतलब नया आईफोन लेने की की एक नहीं दो वजहें हैं. तीन भी कहसकते हैं, क्योंकि रौला जमाना भी तो एक वजह है नया आईफोन लेने की. भले वाकई मेंजरूरत हो या नहीं. मतलब सिर्फ आईफोन ही तो सब कुछ ऑफर नहीं करता. एंड्रॉयड फोन तोअपने कस्टमाइजेशन के लिए जाने ही जाते हैं. इसके साथ कई फ़्लैगशिप डिवाइस तो iPhoneको बराबर की टक्कर देते नजर आते हैं. आज बात ऐसे ही टॉप एंड्रॉयड डिवाइस (5 AndroidFlagship Smartphones) की जो आईफोन वालों को चिढ़ाने के लिए काफी हैं. देखेंवीडियो.