The Lallantop
Advertisement

काम की बात: FASTag का 3000 रुपये वाला पास आपको ऐसे मिलेगा

FASTag के 3000 रुपये सालाना पास का एक्टिवेशन लिंक जल्‍द ही राज्‍यमार्ग ऐप, NHAI और MoRTH की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा. आप पुराने FASTag में ही नए FASTag को अपडेट कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए FASTag का एक्टिव होना जरूरी है. पूरा प्रोसेस जान लीजिए.

Advertisement
FASTag Annual Pass 3000: How to Activate It in Your Existing Account? Full Process & Validity
FASTag का 3000 वाला पास कैसे एक्टिव होगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
23 जून 2025 (Published: 05:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

FASTag के 3000 रुपये सालाना वाले पास की खबर आपको अल्ट्रा फास्ट तरीके से मिल ही गई होगी. 200 ट्रिप वाला सिस्टम भी आपको समझ आ ही गया होगा. आने वाली 15 अगस्त से ये पास उपलब्ध होना स्टार्ट भी हो जाएंगे. एक्टिवेशन लिंक जल्‍द ही राज्‍यमार्ग ऐप, NHAI और MoRTH की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे. मगर FASTag का ये पास एक्टिव कैसे होगा? क्या इसे अलग से खरीदना होगा या फिर आपके मौजूदा अकाउंट में ही इसे एक्सेस किया जा सकेगा? हम बताते क्या होगा.

दरअसल FASTag बेस्ड एनुअल पास के माध्यम से कार, जीप और वैन जैसे पर्सनल व्हीकल्स के मालिक मात्र 3000 रुपये में एक साल तक या अधिकतम 200 बार यात्रा कर सकेंगे. ये 3000 रुपये में 200 ट्रिप प्रोवाइड कराएगा यानी हर ट्रिप पर सिर्फ 15 रुपये खर्च होंगे. यह पास केवल निजी उपयोग के वाहनों के लिए मान्य होगा. भारी वाहन मतलब कमर्शियल व्हीकल इसके अंदर नहीं आएंगे. अच्छी बात ये है कि इसके लिए अलग से FASTag खरीदने की जरूरत नहीं है.

FASTag
FASTag 

Splendor नहीं, Hero को 'हीरो' बनाने वाली बाइक ये है, 80 का माइलेज, शहर से गांव तक बिखेरा जलवा

आप पुराने FASTag में ही नए FASTag को अपडेट कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए FASTag का एक्टिव होना जरूरी है. कार की विंडशील्ड पर ठीक से चिपका होना और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से रजिस्टर होना भी एक शर्त है. एक शब्द में कहें तो ब्लैक लिस्टेड नहीं होना चाहिए.

आप फास्टैग एनुअल पास केवल राज्‍यमार्ग ऐप, NHAI और MoRTH वेबसाइट से ले सकते हैं. मतलब अभी तो यही तीन प्लेटफॉर्म हैं. NHAI का मतलब नेशनल राजमार्ग अथॉरिटी से है और MoRTH का अर्थ सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय से है. लिंक लाइव होने के बाद यहां आपको अपनी गाड़ी के डिटेल्स एंटर करने होंगे. वाहन और उससे जुड़े फास्टैग की एलिजिबिलिटी कन्फ़र्म होने के बाद एनुअल पास एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद आपके मोबाइल एप्लिकेशन या NHAI वेबसाइट के माध्यम से 2025-26 के लिए 3,000 रुपये का पेमेंट करना होगा.

एक बात का ध्यान रखें. 3000 वाला पास आपके वर्तमान FASTag के साथ नत्थी तो जरूर होगा, मगर इसका आपके मेन बैलेंस से कोई लेना-देना नहीं होगा. जिस टोल पर पास नहीं चलेगा वहां आपके नॉर्मल FASTag से पैसा कटेगा. दोनों किस्म के पास से जुड़ी जानकारी आपको एसएमएस अलर्ट के जरिए मिलती रहेगी.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट के दौरान अंपायर पर क्यों भड़क गए ऋषभ पंत?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement