The Lallantop
Advertisement

फर्जी सिम की अर्जी नहीं लगेगी, दूरसंचार विभाग का अस्त्र (ASTR) जो आ गया है

दूरसंचार विभाग (DoT) ने लॉन्च किया है ASTR. एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम जो फर्जी सिम के ऊपर और उससे होने वाले अपराधों पर वार करेगा. अस्त्र (ASTR) टूल की मदद से फर्जी दस्तावेजों पर जारी 78 लाख से ज्यादा सिम कार्ड बंद किए गए हैं.

Advertisement
The Department of Telecommunications (DoT) has developed an artificial-intelligence-based facial recognition tool
फर्जी सिम की अर्जी नहीं लगेगी
pic
सूर्यकांत मिश्रा
7 जुलाई 2025 (Published: 07:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमाम तरीके के उपायों के बाद भी फर्जी और नकली डॉक्यूमेंट के सहारे मोबाइल सिम लेना और फिर उसकी मदद से अपराध करना आज भी जारी है.  साइबर ठगी का तो पूरा धंधा ही दूसरे के नाम से ली गई सिम के ऊपर ही चलता है. करता कोई है और भरता कोई. मतलब ऐसे अपराध के पकड़े जाने पर अक्सर आम आदमी बिना-वजह परेशान होता है. मेंटल टॉर्चर से लेकर कानूनी पचड़े. कई बार लगता है कि काश कोई अस्त्र (ASTR) होता जो ऐसी सिम को एक ही वार में काट के फेंक देता. अजी नहीं होता तो हम लिखते ही क्यों.

दरअसल दूरसंचार विभाग (DoT) ने लॉन्च किया है ASTR. एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम जो फर्जी सिम के ऊपर और उससे होने वाले अपराधों पर वार करेगा. अस्त्र (ASTR) टूल की मदद से फर्जी दस्तावेजों पर जारी 78 लाख से ज्यादा सिम कार्ड बंद किए गए हैं. पूरी खबर जानते हैं.

(DoT) का अस्त्र (ASTR)

एक्स पर पोस्ट करते हुए DoT ने बताया कि अब फर्जी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके खरीदे गए सिम कार्ड के इस्तेमाल को रोका जाएगा. इससे निपटने के लिए DoT ने ASTR विकसित किया है, जो फर्जी सिम कार्ड को पहचानकर उन्हें ब्लॉक करेगा. आगे अपने पोस्ट में DoT ने लिखा कि "ASTR भारत के दूरसंचार इकोसिस्टम को सुरक्षित, स्मार्ट और धोखाधड़ी प्रूफ (fraud-resistant) बनाएगा.

ASTR एक AI बेस्ड फेस रिकॉग्निशन सॉल्यूशन है. इसमें यूजर के फेशियल वेरिफिकेशन के जरिए टेलीकॉम सब्सक्राइबर को वेरीफाई किया जाएगा, जिससे फर्जी सिम कार्ड पकड़े जाएंगे और साइबर फ्रॉड को रोका जा सकेगा. आसान भाषा में कहें तो सिस्टम दूरसंचार विभाग के डेटा को तरीके से खंगालेगा. देखेगा यूजर का डेटा अपडेट है या नहीं. दस्तावेजों में जो फोटो लगी है वही सिस्टम में भी है या नहीं. आधार असली है या नहीं. जो किसी भी डॉक्यूमेंट में झोल नजर आया तो खुद से ही सिम कार्ड को ब्लॉक कर देगा.

ये भी पढ़ें: पता भी नहीं चलेगा और कांड हो जाएगा... नया सिम लेने में हुई ये गलती आपको जेल भिजवा देगी!

ऐसा भी नहीं है कि दूरसंचार विभाग ऐसी जांच पहले नहीं कर रहा था. मगर वो पूरी प्रक्रिया मैनुअल थी. अब AI यही काम करेगा. सिस्टम कितना जबरदस्त है इसकी एक बानगी देखिए. अभी तक ये 78 लाख से ज्यादा सिम बंद कर चुका है.

मतलब फर्जी सिम की अर्जी अब मंजूर नहीं होने वाली.

वीडियो: Akash Deep से जब पूछा गया घर वाले कितने खुश होंगे? इमोशनल कर देगा जवाब

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement