The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • details such as name DOB are available just in .5 dollar Kaspersky

मात्र 41 रुपये में आपके नाम से लेकर जन्म तारीख जैसा डेटा यहां बिक रहा है!

किस ऐप का सब्सक्रिप्शन लिया वो भी बिक रहा.

Advertisement
details such as name DOB are available just in .5 dollar Kaspersky
आपका डेटा चिल्लर के भाव बिक रहा (image-pexels)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
23 दिसंबर 2022 (Updated: 23 दिसंबर 2022, 07:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

41 रुपये में, दोबारा से लिखता हूं ताकि आपको कोई उलझन रहे. सिर्फ 41 रुपये में आपका नाम, जन्म की तारीख, ईमेल और मोबाइल नंबर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आगे बढ़ें उसके पहले बता देते हैं कि ना तो हमने कोई डेटा खरीदा और ना बेचा. हम तो बस वो कड़वी सच्चाई आपको बता रहे जो एक टॉप की साइबर सिक्योरिटी फर्म ने बताया है. इतना ही नहीं कुछ और चंद पैसों में आपके ड्राइविंग लाइसेंस और क्रेडिट कार्ड की कुंडली भी मिल रही है. कौन सी है ये जगह और क्या-क्या बिक रहा है? हम बताते हैं.

कंपनी का नाम है Kaspersky Lab. परिचय जैसी औपचारिकता की जरूरत तो नहीं फिर भी बता देते हैं.  एंटी-वायरस से लेकर साइबर सुरक्षा के तमाम सॉफ्टवेयर बनाती है. कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़े चौकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं.

आपकी सबसे महत्वपूर्ण जानकारी मसलन आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर उसकी कीमत तो हमने आपको बता ही दी. ये सब सौदेबाजी हो रही है Dark Web पर. डार्क वेब मतलब ऑनलाइन ठगों, साइबर अपराधियों और हैकर्स का ठिकाना. आप इतना समझ लीजिए कि पूरी दुनिया में गूगल से लेकर दूसरे ब्राउजर पर जितना इंटरनेट हम सब इस्तेमाल करते हैं वो सिर्फ पानी कम चाय है डार्क वेब के आगे. असल खेल तो यहीं होता है. थोड़ा बॉलीवुडिया अंदाज में कहें तो इंटरनेट का स्याह सच यहीं मिलता है. अब इस रिपोर्ट में क्या और मिला वो जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. 

रिपोर्ट आपके सामने है. आपकी मेडिकल हिस्ट्री मसलन आपको कौन सी बीमारी है, आप क्या दवाई लेते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस है या नहीं. अगर है तो कितने का. इसकी जानकारी का दाम है मात्र 83 रुपये से 2500 रुपये के बीच.

आजकल कितने सारे ऐप सेल्फ़ी के साथ डॉक्युमेंट्स मांगते हैं. विशेषकर लोन और बैंकिंग ऐप्स. आप तो सेल्फ़ी अपलोड कर देते हैं लेकिन कभी सोचा कि वो डेटा कितने में बिकता है. 3300 रुपये से 5000 रुपये के बीच. हम ये नहीं कह रहे कि हर ऐप ऐसा करता है. लेकिन अगर उस ऐप के साथ, वेबसाइट के साथ कुछ छेड़छाड़ हुई है, मतलब डेटा कॉम्प्रोमाइज हुआ है तो मुमकिन है आप भी इसकी जद में आए हों.

क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट जैसे बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज भी 500-800 रुपये ही कीमत रखते हैं डार्क वेब पर.

अब आपके मन में सवाल होगा. इस डेटा का क्या होता है. Data is the new gold मतलब आने वाले समय में डेटा सबसे बड़ी करेंसी बनेगी. हर कंपनी को आपको डेटा चाहिए फिर भले उनको अपना प्रोडक्ट बेचना हो या फिर डेटा की दलाली करनी हो. तुम मुझको पैसा देगा तो हम तुमको डेटा देगा. ये कारोबार चलता रहेगा. आपको बस इस मायाजाल से बचना है. वो भी एक कोशिश मात्र होगी, क्योंकि ऑनलाइन के दौर में गारंटी बड़ा कमजोर सा शब्द है. 

वीडियो: Youtubers ने वीडियो बना कमाए 10 हजार करोड़, साढ़े सात लाख को नौकरी दी?

Advertisement

Advertisement

()