दिल्लीवालों की जेब में नोट भरेगी ट्रैफिक पुलिस, हर महीने ₹50000 का इनाम, बस उंगलियां चलानी हैं
Delhi Traffic Police अपने Traffic Prahari' ऐप को फिर से लॉन्च करने जा रही है. इसके बाद अगर आपको कोई ट्रैफिक लाइट तोड़ता हुआ नजर आए या फिर ओवर स्पीड में फर्राटा भरते हुए दिखे तो आपको बस उसकी फोटो या वीडियो इस ऐप पर अपलोड करनी होगी. 50 हजार तक का रिवॉर्ड हर महीने मिल सकता है.
सोच कर देखिए कि ट्रैफिक पुलिस ने आपकी गाड़ी पकड़ ली. अजी सोच लीजिए, क्योंकि भले ऐसा होने पर आपको गुस्सा आएगा, मगर जो हम आपको बताएंगे उसके बाद मौज आएगी और थोड़ी बहुत कमाई भी हो जाएगी. सोच लिया, अब याद कीजिए जब भी ऐसा होता है तो क्या होता है. आप पुलिस अंकल से कहते हो, देखो सर वो भी तो नियम तोड़ रहा. वो गाड़ी नो-पार्किंग में खड़ी है, मगर आप उसका चालान नहीं काट रहे. माने कि उस दरमियान पर्याप्त खीज बाहर आती है. अब मन-मानकर जुर्माना भरते ही हो. मगर आगे से इस खीज का इनाम मिलेगा.
सच्ची में, वो भी महीने के 50 हजार तक. ट्रैफिक नियम कोई और तोड़ेगा मगर पैसा आपको मिलेगा. पैसा वो भी ट्रैफिक विभाग की तरफ से. 50 हजार के साथ 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार का भी जुगाड़ है. आपने बस 'Traffic Prahari' बनना होगा. कैसे, वो हम बिना कोई चालान काटे बता देते हैं.
Traffic Sentinel Scheme (TSS)ट्रैफिक प्रबंधन ठीक करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट एक 'Terrific' (बढ़िया) स्कीम लेकर आई है. हालांकि ये स्कीम पहले से थी, मगर अब इसे फिर से लॉन्च किया जा रहा है. पहले इसमें साल भर में एक बार इनाम दिया जाता था लेकिन अब हर महीने ऐसा किया जाएगा. Traffic Sentinel Scheme (TSS) का असल मकसद आम लोगों को ट्रैफिक पुलिस की आंख और कान बनाना है. विभाग की भाषा में कहें तो 'ट्रैफिक प्रहरी'.
ये भी पढ़ें: कार खरीदनी है तो इससे बेहतर वक्त नहीं, ओवर स्टॉक की वजह से लाखों बचेंगे लाखों!
Delhi Traffic Police इसके लिए अपना ऐप फिर से लॉन्च करने वाली है. Traffic Prahari ऐप आने वाले 1 सितंबर से गूगल प्ले और iOS पर लाइव होगा. इसके बाद अगर आपको कोई ट्रैफिक लाइट तोड़ता हुआ नजर आए या फिर ओवर स्पीड में फर्राटा भरते हुए दिखे, तो बस उसकी फोटो या वीडियो इस ऐप पर पोस्ट करनी होगी. कोई अगर नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर गया या फिर रोड पर पायलट बन रहा, मतलब लापरवाही से गाड़ी चला रहा तो उसके बारे में भी ऐप पर रिपोर्ट किया जा सकेगा. फोटो या वीडियो के साथ आपको तारीख, समय और लोकेशन की जानकारी भी साझा करनी होगी.
ऐप पर फोटो या वीडियो अपलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा. ट्रैफिक पुलिस आपके फोटो या वीडियो को चेक करके आगे की कारवाई करेगी. मतलब अगर वाकई में नियम तोड़ा गया तो फिर चालान फटेगा. इतना सब करने के लिए आपको अधिकतम 50 हजार और कम से कम 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर मिल सकते हैं.
हर महीने का हिसाब अगले महीने में होगा. माने सितंबर का अक्टूबर में और आगे. रिवॉर्ड किसे मिलेगा वो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा तय किया जाएगा. जैसे किसने सबसे ज्यादा रिपोर्ट किए, कितने सही थे, वगैरा-वगैरा.
तो अब आप भी आने वाले सोमवार से अपने फ़ोन कैमरे का सही इस्तेमाल कीजिए. लेकिन ध्यान रहे, आप ट्रैफिक रूल फॉलो करते रहें नहीं तो कोई आपकी फोटू अपलोड कर देगा.
वीडियो: तारीख: इस बिल्डिंग में रखा गया है 46 लाख किलो सोना, सुरक्षा कैसे की जाती है?