स्मार्टफोन खरीदना है और दाम बढ़ने की चिंता है, ये 5 फोन की लिस्ट आपके काम आएगी
Samsung, Vivo, Oppo जैसी कंपनियों ने अपने कुछ डिवाइस के दाम 1000-2000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. Apple भी iPhone 17 का दाम 7000 रुपये तक बढ़ा सकता है. ऐसे में अगर आप कोई फोन खरीदने का सोच रहे तो लिस्ट (best smartphones to buy in 2025) पर नजर मार लीजिए.

स्मार्टफोन के दाम बढ़ने वाले हैं. अब इसमें किसी कयासबाजी की जरूरत नहीं रह गई क्योंकि Samsung, Vivo, Oppo जैसी कंपनियों ने अपनी कुछ सीरीज के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनियों ने डिवाइस के दामों में 1000-2000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की है. मोटा-माटी 10 फीसद के आसपास. Apple भी iPhone 17 का दाम 7000 रुपये तक बढ़ा सकता है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर बाजार गरम है. अब ऐसा क्यों हो रहा है, वो हमने आपको कल ही बता दिया. आज बात करते हैं उन स्मार्टफोन की जो आप दाम बढ़ने से पहले खरीद सकते हैं.
iPhone 17आईफोन सीरीज का पैसा वसूल फोन. ध्यान दीजिए, हमने ये नहीं कहा कि सबसे बढ़िया पैसा वसूल फोन. एंड्रॉयड में इतने पैसे में कई कमाल डिवाइस उपलब्ध हैं. लेकिन जो आप एप्पल फैन हैं और आपको कम पैसे में पूरे फीचर्स वाला आईफोन चाहिए तो आईफोन 17 मुफीद डिवाइस है. कंपनी ने पहली बार बेस मॉडल में 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले दिया है. स्टोरेज भी 128 की जगह 256 जीबी हो गया है. चार्जिंग भी पुराने आईफोन के मुकाबले फास्ट हो गई. सेल्फ़ी कैमरा में भी बड़ा अपग्रेड है. प्रो मॉडल के मुकाबले 40 हजार सस्ता भी है. इसलिए अगर आईफोन लेना है तो देख लीजिए. अभी एप्पल वेबसाइट पर 82 हजार में लिस्ट है. ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर आउट ऑफ स्टॉक है. तुस्सी समझ ही गए होंगे, ऐसा क्यों है.
Samsung Galaxy S25 Ultraइस लिस्ट में वैसे तो सैमसंग का नाम बनता नहीं क्योंकि वो सालों से कुछ नया नहीं कर रहे. नए बॉक्स में पुराना माल परोस रहे हैं. इस साल सभी एक्सपर्ट ने भी इस बात को लेकर सैमसंग की आलोचना की है. लेकिन पुराने माल में भी दम है इसलिए इसके फ्लैग्शिप डिवाइस खरीदे जा सकते हैं. S25 अल्ट्रा अपने आप में कंप्लीट फोन है. तगड़ा प्रोसेसर, शानदार कैमरा (फोटो और वीडियो में), और आज की तारीख में सबसे अच्छा यूजर इंटरफ़ेस. कंपनी एंड्रॉयड अपडेट्स भी टाइम से दे रही है. दूसरे फोन के मुकाबले इसमें S-Pen का सपोर्ट भी है जो अपने आप में बड़ी बात है. AI फीचर्स के मामले में भी डिवाइस दूसरे हर डिवाइस से सालों आगे है. बस बैटरी का मामला बहुत बेकार है. शाम तक तो छोड़िए, दोपहर में ही दम निकल जाता है. अभी Amazon पर इसका दाम 1,29,999 है. अगर इतना पैसा खर्च नहीं करना तो S24 Ultra भी देख सकते हैं. दो साल पुराना मॉडल जरूर है मगर सालिड डिवाइस है. दाम है 80 हजार के अल्ले-पल्ले.
Vivo X200 FEसाल 2025 कॉमपेक्ट फोन का साल रहा है. सैमसंग एज से लेकर आईफोन एयर, वन प्लस और Tecno के बढ़िया डिवाइस मार्केट में नजर आए. लेकिन इस सभी के बीच में VivoX200FE ने सभी को अपना फैन बनाया. वीवो का फोन है तो कैमरा अच्छा होगा ही. हां, वीडियो में अभी बहुत सुधार होना है. ऐसा डिवाइस जो आसानी से हाथ में समा जाता है. तगड़ी बैटरी है. वीवो के यूजर इंटरफेस को लेकर हमेशा से बातें होती रही हैं. इसलिए कंपनी ने सभी की सुनते हुए OriginOS 6 इंडिया में दे ही दिया. अपडेट के बाद फोन वाकई अलग अनुभव देता है. वीवो इंडिया में नंबर वन कंपनी है जो इस बात का सबूत है कि पब्लिक को डिवाइस पसंद हैं. हालांकि 50 हजार से ऊपर वीवो के लिए खर्च करने में यूजर अभी भी झिझकता है लेकिन कैमरा और डिवाइस का लुक पूरा पैसा वसूल कर देता है. 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल अमेजन पर 60 हजार रुपये में उपलब्ध है.

अगर आपको फोन में मार्केट में उपलब्ध सबसे दमदार प्रोसेसर चाहिए और दूसरे फ्लैग्शिप के मुकाबले आधा पैसा ही खर्च करना है तो iQOO से अच्छा कुछ नहीं. इस साल भी कंपनी iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर लगाकर लाई है. 7000mAh की बड़ी बैटरी जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. गेमिंग के दीवानों के लिए तो यह पूरा पैकेज है. कंपनी ने इसके लिए फोन में 8K Single Layer VC Cooling System लगाया है. OriginOS 6 के साथ आने वाला डिवाइस Amazon पर 72,999 में उपलब्ध है. वैसे तो इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा है मगर गेमिंग के मामले में इसका कोई जवाब नहीं.

बस एक फोन चाहिए. पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं करना और दिमाग को पकाना भी नहीं है तो CMF Phone 2 Pro. CMF Phone 1 पिछले साल का पैसा वसूल फोन था तो CMF Phone 2 Pro भी खिताब पर काबिज है. 15 हजार के अल्ले-पल्ले आने वाला ये डिवाइस अपनी कीमत का एक-एक पैसा वसूल करवा देता है. बढ़िया कैमरा, अच्छी डिजाइन और क्लीन सॉफ्टवेयर. बजट का बादशाह है ये डिवाइस.
इसके साथ में Oppo FindX9 Pro, OnePlus 15, iPhone 17 प्रो मॉडल भी आप देख सकते हैं. बस एक गुजारिश है. जल्दबाजी में कोई डिवाइस मत लेना. रेट बढ़ते हैं तो बढ़ने दो. जरूरत है और बजट है, तभी खरीदना.
वीडियो: महाराष्ट्र में एक शख्स की हत्या कर अपने ही मौत की झूठी कहानी सुनाई, पुलिस ने किया खुलासा

.webp?width=60)

