The Lallantop
Advertisement
adda-banner

iPhone 15 आज होगा लॉन्च, लेकिन महफिल लूटने वाले प्रोडक्ट तो दूसरे हैं!

ऐप्पल वॉच अल्ट्रा ने पिछले साल के पूरे ईवेंट में लाई लूट ली थी. इस साल भी iPhone और ऐप्पल लवर्स को सरप्राइज के लिए तैयार रहना चाहिए.

Advertisement
iPhone 15 आज लॉन्च होगा लेकिन असल महफ़िल लूटने वाले प्रोडक्ट दूसरे ही हैं    Apple Watch ultra 2 and air pods can be launch along with iPhone 15   ऐप्पल वॉच अल्ट्रा ने पिछले साल के पूरे ईवेंट में लाई लूट ली थी. फीचर्स से लेकर कीमत ने ऐसा भौकाल बनाया कि लोग iPhone 14 को कुछ पल के लिए भूल ही गए थे. इस साल भी बहुत कुछ लॉन्च होगा. चलिए जानते हैं.  iPhone 15 सीरीज आज यानी 12 सितंबर को लॉन्च होगी और इसके साथ शायद iPhone 15 अल्ट्रा भी. नया नवेला आईफोन तो लॉन्च होगा लेकिन इसके  साथ और भी प्रोडक्ट बाजार में आएंगे. जो आपको लगे कि आईफोन के आगे सब फीका है तो जनाब पिछले साल का इवेंट याद कीजिए. ऐप्पल वॉच अल्ट्रा ने पूरे ईवेंट में लाई लूट ली थी. फीचर्स से लेकर कीमत ने ऐसा भौकाल बनाया कि लोग iPhone 14 को कुछ पल के लिए भूल ही गए थे. इस साल भी बहुत कुछ लॉन्च होगा. चलिए जानते हैं.  कैलिफोर्निया में ऐप्पल हेडक्वार्टर में 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में होने वाले इस ईवेंट का नाम 'वंडरलस्ट' है, जो भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा.  ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2  खबरों के मुताबिक आईफोन 15 सीरीज के साथ ऐप्पल वॉच सीरीज 9 (Watch Series 9) और ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च कर सकती है. बताते चलें कि  वॉच अल्ट्रा 1 को नए डिजाइन और एडवेंचर-फोकस्ड फंक्शन्स के साथ लॉन्च किया गया था. इसे 49mm टाइटेनियम केस और फ्लैट सफायर फ्रंट क्रिस्टल के साथ पेश किया गया था. इस वॉच में एक्शन बटन दिया गया है जो जो कई फीचर्स का क्विक एक्सेस उपलब्ध कराता है. वॉच में अब तक की सबसे लम्बी 36 घंटों तक की बैटरी का दावा भी ऐप्पल करती है. इसके साथ इसकी कीमत ने भी खूब सुर्खिया बटोरी थी. भारत में इसका दाम 90 हजार रुपये था जो iPhone 14 के बेस मॉडल से भी ज्यादा था.  ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमेन के मुताबिक ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 49mm के डायल पैड साइज में पेश की जा सकती है. वहीं Apple Watch Series 9 दो साइज 42mm और 45mm में लॉन्च हो सकती है.    एयर पॉडस और टाइप-सी  वैसे तो ऐप्पल को टाइप-सी देने के लिए बहुत सी-सी मतलब मिर्ची लगी होगी लेकिन अगर-मगर करते हुए आखिरकार टाइप-सी देना ही पड़ा है. नए iPhone में लाइटनिंग पोर्ट की जगह सी-टाइप चार्जिंग आएगी ही सही लेकिन नए एयर पॉडस (जो अगर लॉन्च हुए ) तो उसमें भी सी-पोर्ट मिलेगा. कहने का मतलब यूजर्स की सालों पुरानी मुराद पूरी होने वाली है.  इसके साथ नया सॉफ्टवेयर iOS 17 भी आएगा जिसके फीचर्स के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है. आप भी इसके बारे में और नए iPhone 15 के संभावित फीचर्स के बारे में यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.     जो आपको लगे कि आईफोन के आगे सब फीका है तो जनाब पिछले साल का इवेंट याद कीजिए. ऐप्पल वॉच अल्ट्रा ने पूरे ईवेंट में लाई लूट ली थी. फीचर्स से लेकर कीमत ने ऐसा भौकाल बनाया कि लोग iPhone 14 को कुछ पल के लिए भूल ही गए थे. इस साल भी बहुत कुछ लॉन्च होगा. चलिए जानते हैं.
iPhone 15 के साथ Apple Watch Ultra भी लॉन्च हो सकती है
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 17:18 IST)
Updated: 12 सितंबर 2023 17:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

iPhone 15 सीरीज आज यानी 12 सितंबर को लॉन्च होगी और इसके साथ शायद iPhone 15 अल्ट्रा भी. नया नवेला आईफोन तो लॉन्च होगा लेकिन इसके  साथ और भी प्रोडक्ट बाजार में आएंगे. जो आपको लगे कि आईफोन के आगे सब फीका है तो जनाब पिछले साल का इवेंट याद कीजिए. ऐप्पल वॉच अल्ट्रा ने पूरे ईवेंट में लाई लूट ली थी. फीचर्स से लेकर कीमत ने ऐसा भौकाल बनाया कि लोग iPhone 14 को कुछ पल के लिए भूल ही गए थे. इस साल भी बहुत कुछ लॉन्च होगा. चलिए जानते हैं.

कैलिफोर्निया में ऐप्पल हेडक्वार्टर में 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में होने वाले इस ईवेंट का नाम 'वंडरलस्ट' है, जो भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा.

ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2

खबरों के मुताबिक iPhone 15 सीरीज के साथ ऐप्पल वॉच सीरीज 9 (Watch Series 9) और ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च कर सकती है. बताते चलें कि वॉच अल्ट्रा 1 को नए डिजाइन और एडवेंचर-फोकस्ड फंक्शन्स के साथ लॉन्च किया गया था. इसे 49mm टाइटेनियम केस और फ्लैट सफायर फ्रंट क्रिस्टल के साथ पेश किया गया था. इस वॉच में एक्शन बटन दिया गया है जो कई फीचर्स का क्विक एक्सेस उपलब्ध कराता है. वॉच में अब तक की सबसे लम्बी 36 घंटों तक की बैटरी का दावा भी ऐप्पल करती है. इसके साथ इसकी कीमत ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. भारत में इसका दाम 90 हजार रुपये था जो iPhone 14 के बेस मॉडल से भी ज्यादा था.

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमेन के मुताबिक ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2, 49mm के डायल पैड साइज में पेश की जा सकती है. वहीं Apple Watch Series 9 दो साइज 42mm और 45mm में लॉन्च हो सकती है.

एयर पॉडस और टाइप-सी

वैसे तो ऐप्पल को टाइप-सी देने के लिए बहुत ‘सी-सी’ मतलब मिर्ची लगी होगी, लेकिन अगर-मगर करते हुए आखिरकार टाइप-सी देना ही पड़ा है. नए iPhone में लाइटनिंग पोर्ट की जगह सी-टाइप चार्जिंग आएगी ही सही, लेकिन नए एयर पॉडस (अगर लॉन्च हुए तो) में भी सी-पोर्ट मिलेगा. कहने का मतलब यूजर्स की सालों पुरानी मुराद पूरी होने वाली है.

इसके साथ नया सॉफ्टवेयर iOS 17 भी आएगा जिसके फीचर्स के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है. आप भी इसके बारे में और नए iPhone 15 के संभावित फीचर्स के बारे में यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 

वीडियो: नीलामी में 32 लाख का iPhone खरीदा, अनबॉक्स कर जो निकला वो देख सब चौंक गए

thumbnail

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement