The Lallantop
Advertisement

iPhone 15 Launch से पहले ऐसे कौन से फीचर लीक हुए जो लोगों को मौज आ गई?

iPhone 15 Launch होने से ठीक पहले सोशल मीडिया फीचर्स को लेकर बौराया हुआ है. क्या आम और क्या खास. सब Apple की मौज लेने में लगे हुए हैं.

Advertisement
iPhone 15 launch date, specifications, price, feature availability and hilarious social reactions. The new iPhone launch is around the corner and social media has gone viral with new features.
iPhone 15 आज लॉन्च होगा (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 14:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

iPhone 15 लॉन्च (iPhone 15 launch) होने में बस अब थोड़ा सा ही वक्त बचा है और इसके सबसे जाबड़ फीचर के बारे में जानकारी बाहर आ गई है. iPhone 15 से इस बार फोन कॉल लग जाएंगे! अगर ये लाइन पढ़कर आपका रिएक्शन 'हें' वाला है तो तनिक रुकिए. अभी और है, जैसे नए iPhone 15 में कैमरा होगा, वो ब्लूटूथ सपोर्ट करेगा और वजन में एक ग्राम हल्का होगा. आप कहें, मियां पागल हो गए हो या बिला वजह मसखरी कर रहे हो, तो जनाब हमारा दिमाग ठिकाने पर है.  ये सब जो हमने आपको बताया वो Apple इवेंट से पहले के सोशल मीडिया रिएक्शन हैं.

क्या आम आदमी, क्या टेक एक्सपर्ट और क्या टेक की दिग्गज कंपनियां जैसे गूगल. सब ऐप्पल की मौज ले रहे हैं. वजह ये है कि (आगे की लाइन से पहले iPhone यूजर्स से माफी) पिछले कुछ सालों में iPhone सीरीज में कुछ बड़ा बदलाव हुआ नहीं है. ऊपर से ऐप्पल का स्टाइल. कभी नहीं कहेगा कि नए फोन का प्रोसेसर इतना है या बैटरी कैपेसिटी बढ़ गई है. बोलेगा पिछले साल से इतने फीसदी तेज हो गया है. अब ऐसे में पब्लिक मौज नहीं लेगी तो क्या करेगी? बोले तो टेक की फौज करेगी मौज! चलिए कुछ मौज हम भी लेते हैं. 

एकदम असली माल

ये हिंदी तर्जुमा है ‘legit apple leaks’ नाम के X हैंडल का. भाई इन्होंने तो जैसे iPhone की बखिया ही उधेड़ रखी है. लाइन लगा रखी है टांग खीचने वाले पोस्ट्स की. जरा नजर डालिए.

नया iPhone 15 टेक्स्ट मैसेज भेज पाएगा, नए iPhone 15 में हेडफोन जैक होगा, नए iPhone 15 में रिचार्ज होने वाली बैटरी होगी और सबसे भौकाल वाला पोस्ट. ऐप्पल ईवेंट में प्रोडक्ट लॉन्च होगा. लाइन लगाकर पोस्ट किए हैं.

अब जरा टेक एक्सपर्ट्स की पोस्ट पर नजर डालते हैं.

मार्क गुरमेन, जाने माने टेक एक्सपर्ट. ब्लूमबर्ग के लिए लिखते हैं. legit apple के पोस्ट पर लिखा ‘The new Mark Gurman’. मतलब खुद की मौज ले रहे क्योंकि मार्क ऐप्पल की टांग खीचने से कभी पीछे नहीं हटते.

खबरें हैं कि नया iPhone 15 पिछले iPhone 14 के मुकाबले वजन में हल्का होगा. Apple Intro नाम के हैंडल ने इस पर बाकायदा इमेज बनाकर मजे ले डाले. पोस्ट पर नजर डालिए. टाइटेनियम की वजह से नया iPhone 15 वजन में 19 ग्राम हल्का होगा. मात्र 19 ग्राम. ये अलग बात है कि ऐप्पल ने इसको खूब बढ़ा-चढ़ाकर बताना है.

समीर संधु नाम के यूजर ने तो सिर्फ एक ग्राम वजन कम होने की बात कह दी. भाई लिखते हैं कि फाइनली वेट ट्रेनिंग करना आसान हो जाएगा. मैंने 1 ग्राम कम उठाकर लाखों रुपये बचा लेना है. 

कहने का मतलब सोशल मीडिया ऐप्पल को ताने देने में बिल्कुल पीछे नहीं. वैसे ये सब आधारहीन नहीं है. पिछले कितने सालों से iPhone सीरीज में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. यहां तक की नॉच हटाने में साल बीत गए वहीं दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां बेजललेस डिस्प्ले तक पहुंच गई हैं. कहने का मतलब, डिजाइन एलीमेंट में कुछ चेंज नहीं. ऐसा नहीं है कि एंड्रॉयड में कुछ भारी बदल गया है. वहां भी मामला कैमरे को इधर-उधर सरकाकर चल रहा है लेकिन फोल्ड और फ्लिप फोन्स ने कुछ तो नया दिया है. आपको लगेगा एकदम से सीरियस काहे हो गए तो हुआ ये है कि इस सारी चुहुलबाजी के बीच एक टेक एक्सपर्ट ने ऐप्पल के लिए बड़ी गंभीर बात कही है.

पोस्ट के मुताबिक, iPhone 15 के फीचर दो बातों के बीच झूलेंगे. पहला ज्यादातर फीचर पहले से दूसरे स्मार्टफोन में मौजूद होंगे. दूसरा बहुत कुछ सिर्फ ऐप्पल ईको सिस्टम के अंदर काम करेगा.

बहुत गहरी बात है. भले ऐप्पल के लिए कही गई है. मगर सारे स्मार्टफोन मेकर्स पर एकदम ठीक लगती है. सोचिए... और रात 10 बजे का इंतजार कीजिए. शायद ऐप्पल कुछ शानदार-जबरदस्त-जिन्दाबाद लॉन्च कर दे.        

वीडियो: नीलामी में 32 लाख का iPhone खरीदा, अनबॉक्स कर जो निकला वो देख सब चौंक गए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement