The Lallantop
Advertisement

iPhone Air की निकल गई 'हवा', बिक्री ऐसी गिरी कि 80 फीसदी प्रोडक्शन बंद, पता है क्यों?

एप्पल ने iPhone Air का प्रोडक्शन 80 फीसदी तक कम कर दिया है. एक तरफ कंपनी आईफोन 17 सीरीज के लगभग 9 करोड़ डिवाइस बनाने का प्लान कर रही है, दूसरी तरफ एयर के प्रोडक्शन को तकरीबन बंद ही कर दिया गया है.

Advertisement
Apple Slashes iPhone Air Production Amid Low Demand
iPhone Air की 'हवा' चल नहीं रही है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
28 अक्तूबर 2025 (Published: 12:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Apple ने सितंबर के महीने में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की. 17 सीरीज में नया सेल्फ़ी कैमरा लगा हुआ था. फास्ट चार्जिंग भी थी और नए कलर भी. लेकिन ध्यान खींचा iPhone Air ने. Apple का नया डिवाइस जो मात्र 5.6mm पतला है. iPhone Air बिला-शक तकनीक का सबसे सुंदर नमूना है. हाथ में पकड़ने पर पता चलता है कि वाकई डिजाइन पर काम हुआ है. लेकिन सेल्स के आंकड़े इसके उलट हैं. iPhone Air को मार्केट में भाव (Apple Slashes iPhone Air Production Amid Low Demand) नहीं मिल रहा है. जहां 17 प्रो सीरीज अभी भी आउट ऑफ स्टॉक है, वहीं एयर को यूजर 'हवा' नहीं दे रहे.

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने iPhone Air का प्रोडक्शन 80 फीसदी तक कम कर दिया है. एक तरफ कंपनी आईफोन 17 सीरीज के लगभग 9 करोड़ डिवाइस बनाने का प्लान कर रही है, दूसरी तरफ एयर के प्रोडक्शन को तकरीबन बंद ही कर दिया गया है.

क्या स्लिम फोन भविष्य नहीं है?

सबसे पहले जरा जाने माने टेक एक्सपर्ट और एप्पल प्रोडक्टस पर सबसे सटीक जानकारी देने वाले Ming-Chi Kuo का पोस्ट पढिए.

iPhone Air की मांग उम्मीदों से कम रही है, जिसके कारण सप्लाई चैन और प्रोडक्शन, दोनों में कटौती शुरू हो गई है. प्रोडक्शन में 2026 की पहली तिमाही तक 80 फीसदी से ज़्यादा की कटौती होने की उम्मीद है. इस सीरीज के कुछ पार्ट्स तो साल 2025 के अंत तक ही बनना बंद हो जाएंगे. 17 और 17 प्रो सीरीज यूजर की डिमांड पूरी कर रहे हैं.

Ming-Chi Kuo
Ming-Chi Kuo  का एक्स पोस्ट 

Japan की एक और मार्केट रिसर्च कंपनी Mizuho Securities ने भी कुछ ऐसा ही बताया है. कंपनी के मुताबिक, एप्पल इस साल 10 लाख आईफोन एयर कम बनाने वाला है. CNET समेत दूसरे कई संस्थानों ने भी ऐसा ही रिपोर्ट किया है. हालांकि, एप्पल की तरफ से इस पर कोई बयान आया नहीं है. आएगा भी नहीं क्योंकि कंपनी तो अब सेल्स के नंबर्स बताती नहीं है.

ये भी पढ़ें: Apple शानदार प्रोडक्ट लॉन्च करके ‘नरभक्षी’ बन गया है

वैसे बात सिर्फ आईफोन एयर की नहीं है. एप्पल के पक्के दोस्त सैमसंग ने भी Samsung EDGE 26 नहीं बनने का फैसला किया है. सैमसंग ने पूरे गाजे-बाजे के साथ मई के महीने में Galaxy S25 Edge लॉन्च किया था. फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसका साइज. फोन महज 5.85mm पतला है. बड़े भाई Galaxy S25 से 1.15mm पतला. फोन का वजन भी 163 ग्राम है. लेकिन सैमसंग का स्लिम फोन बाजार से कब स्लिप हो गया, पता ही नहीं चला.

दोनों ही कंपनियों के स्लिम फोन की हालत पतली होने का सबसे बड़ा कारण इनकी मोटी कीमत को माना जा रहा है. आईफोन एयर जहां 1 लाख 20 हजार का है तो सैमसंग एज 25, 1 लाख 10 हजार रुपये का. इतने पैसे में अगर कुछ हजार और लगा दिए जाएं तो दोनों ही कंपनियों के फ्लैगशिप डिवाइस मिल जाएंगे. माने आईफोन 17 प्रो या सैमसंग गैलक्सी S25 अल्ट्रा. कैमरा अब भी कोई दमदार नहीं है मगर असल दिक्कत बैटरी के साथ है. जहां दूसरे स्मार्टफोन 7000-8000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ रहे, वहीं इन दोनों फोन का कार्यक्रम इसके आधे के आसपास झूल रहा है.  

ऐसे में सिर्फ डिजाइन एलीमेंट के साथ यूजर को पकड़ना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. हालांकि स्लिम फोन बन ही नहीं सकते, ऐसा कहना गलत होगा. Vivo X200 FE और Tecno Pova Slim 5G जैसे डिवाइस भी हैं. पतले-पतले फोन जिनकी बैटरी आराम से दो दिन चलती है.

एप्पल और सैमसंग भी कुछ करेंगे. ऐसी हमें उम्मीद है.   
    

वीडियो: आयुष्मान खुराना ने 'थामा' की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी से माफी क्यों मांगी?

Advertisement

Advertisement

()