The Lallantop
Advertisement

Alexa ने चैलेंज गेम में 10 साल की बच्ची की जान खतरे में डाल दी

वॉयस असिस्टेंट को लेकर कई बार उठ चुके हैं सवाल .

Advertisement
Img The Lallantop
अलेक्सा की वजह से बच्ची मुसीबत में पड़ सकती थी
pic
सूर्यकांत मिश्रा
29 दिसंबर 2021 (Updated: 29 दिसंबर 2021, 11:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दस साल की एक बच्ची ने एमेज़ॉन की एलेक्सा असिस्टेंट को चैलेंज देने को कहा और एलेक्सा ने जो किया वो जानकार आप सिहर उठेंगे. अगर उस बच्ची ने एलेक्सा का चैलेंज ले लिया होता तो वो अपनी जान से हाथ धो बैठती. एलेक्सा को आमतौर पर वॉयस कमांड से बोला जाता है कि "एलेक्सा डू दिस ", "एलेक्सा डू दैट ", मतलब बहुत से काम जैसे लाइट जलाना या गीजर ऑफ करना. इन बेसिक फीचर के अलावा भी इसमें बच्चों के लिए बहुत कुछ होता है, जैसे कि एलेक्सा "लेट्स प्ले क्विज", "चैलेंज टू डू". ऐसे ही एक "चैलेंज टू डू" गेम खेलते वक्त जब एक बच्ची ने एलेक्सा को चैलेंज देने को कहा तो वॉयस असिस्टेंट ने पावर सॉकेट में हाथ लगाने के लिए बोल दिया. बच्ची की मां क्रिस्टिन लिवडेल (Kristin Livdahl) ने ट्विटर पर अपनी आपबीती बताई और साथ में एलेक्सा ने जो बोला उसका स्क्रीन शॉट भी शेयर किया. बच्ची की मां ने लिखा जब मेरी बेटी ने एलेक्सा को चैलेंज देने के लिए कहा तो एलेक्सा ने कहा कि फोन चार्जर को आधा ही पावर सॉकेट में लगाओ और फिर सिक्के से एक्सपोज़्ड पार्ट (मेटल एरिया) को टच करो." क्रिस्टिन ने बताया कि जब ये सब हो रहा था तब वो वहां मौजूद थीं और उन्होंने चिल्लाते हुए एलेक्सा को इस चैलेंज के लिए मना कर दिया. अलेक्सा ने भले ही कांड किया हो, लेकिन बच्ची समझदार थी और उसने अपनी मां से कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करने वाली. एमेजॉन ने भी माना है कि Alexa से गलती हुई है और इस बाबत अपडेट भी जारी किया है. बीबीसी से शेयर किए स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि ग्राहक का भरोसा ही उनके हर काम का मुख्य केंद्र है. एलेक्सा को भी सही, उचित और मददगार जानकारियां देने के लिए ही डिजाइन किया गया है. उन्हें जैसे ही इस गलती का पता लगा. कार्रवाई करके इसे ठीक कर लिया गया. यहां तो एमेजॉन ने गलती मान कर अपडेट दे दिया. बच्ची भी समझदार थी कि उसने एलेक्सा का कहा नहीं माना. और खुशकिस्मत भी, क्योंकि मां बगल में ही बैठी थीं. लेकिन वॉयस असिस्टेंट से जुड़ी ये अपनी किस्म की पहली घटना नहीं है. इस घटना में बच्ची को कुछ नहीं हुआ, लेकिन आपको सावधान रहने की जरूरत है. विशेषकर जब बच्चे इन वॉयस असिस्टेंट से बात कर रहे हों. आप Parental Controls का इस्तेमाल कर सकते हैं, या म्यूट बटन भी यूज कर सकते हैं. Parental Controls सभी डिवाइस का नेटिव फीचर है, लेकिन म्यूट बटन डिवाइस के ऊपर डिपेंड करेगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement