The Lallantop
Advertisement

4999 रुपये वाला स्मार्टफोन आ गया, खरीदने से पहले ये पढ़ लें

बात करेंगे हाल ही में लॉन्च हुए Ai+ Pulse स्मार्टफोन की. NxtQuantum Shift Technologies ने इस फोन को लॉन्च किया है जिसके फाउंडर और CEO माधव सेठ हैं. फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका दाम है.

Advertisement
Ai plus Pulse smartphone review
Ai+ Pulse स्मार्टफोन
pic
सूर्यकांत मिश्रा
4 अगस्त 2025 (Updated: 7 अगस्त 2025, 12:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपके हाथ में स्मार्टफोन होगा. आपके घर में भी सभी के पास स्मार्टफोन होगा. आपके पड़ोसी भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते होंगे. मतलब ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है. लगेगा जैसे हर तरफ स्मार्टफोन ही स्मार्टफोन हैं. मगर हकीकत इससे थोड़ी अलग है. आज भी देश में तकरीबन 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन इस्तेमाल होते हैं. मतलब एक बड़ा बाजार आज भी स्मार्टफोन मेकर्स के लिए खुला हुआ है. इस बाजार को भरने का सबसे बढ़िया तरीका है कि बजट में बढ़िया स्मार्टफोन उपलब्ध हो. ऐसा ही एक स्मार्टफोन हमें मिला जो इस 'रिक्त स्थान' को भर सकता है.

बात करेंगे हाल ही में लॉन्च हुए Ai+ Pulse स्मार्टफोन की. NxtQuantum Shift Technologies ने इस फोन को लॉन्च किया है जिसके फाउंडर और CEO माधव सेठ हैं. फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका दाम है.

4999 रुपये में स्मार्टफोन

4GB Ram और 64GB स्टोरेज वाले Ai+ Pulse के बेस वेरियंट का दाम 4999 रुपये है. मतलब बहुत से बहुत कम बजट में एक स्मार्टफोन मिल जाएगा. हालांकि फोन सिर्फ 4G सपोर्ट करता है. मतलब इतने दाम में 5G नहीं मिलेगा. उसके लिए Ai+Nova 5G वेरिएंट लेना होगा जिसकी शुरुआती कीमत 7,999 है.

खैर अपन बात करते हैं Ai+ Pulse की जो अपने पास आया हुआ है. कंपनी के मुताबिक इसमें डैशबोर्ड, प्राइवेट स्पेस और AI सर्च जैसे ऑप्शन मिलते हैं. डैशबोर्ड की मदद से आप ऐप्स को मिली परमिशन जैसे लोकेशन, कॉन्टैक्ट समेत कई जानकारी को चेक कर सकते हैं. प्राइवेट स्पेस के नाम से पता चलता है कि इसमें दूसरे से छिपाकर ऐप्स और अन्य डेटा को स्टोर कर सकते हैं. AI सर्च का अलग ऑप्शन भी है.

Ai+ Pulse
Ai+ Pulse

अब आपको लगेगा कि जब फोन हमारे पास है तो हम कंपनी के मुताबिक क्यों कह रहे हैं. दरअसल ये सारे फीचर कोई नए नहीं हैं. एंड्रॉयड में कई सालों से डैशबोर्ड और प्राइवेट स्पेस मिल रहा है. रही बात 'बजट फोन में AI' तो वो तो Computational Intelligence या CI है. क्योंकि अभी AI हॉट की-वर्ड है तो बस बोल डालो वाला मामला. AI सर्च ऑप्शन भी DeepSeek ओपन करता है जो समझ के परे है क्योंकि कंपनी तो मेड इन इंडिया बोलकर मार्केट में आई है. यूजर इंटरफ़ेस भी Color OS ने कॉपी किया हुआ लगता है. 

स्मार्टफोन का यूजर इंटरफ़ेस साफ है. उल्टी करने वाले ऐप्स, बोले तो ब्लोटवेयर नहीं हैं. लेकिन तीन ऐप्स कंपनी ने चिपका कर भेजे हैं जिनका कोई तुक नहीं बनता. Clean Assistant, Mobile Butler, Phone Clone को डिलीट भी नहीं किया जा सकता है. तीनों ही ऐप चीन की कंपनियों के द्वारा डेवलप किये गए हैं. इसमें कोई बुराई नहीं मगर फिर उस वादे का क्या जो कंपनी करती है. ऐप यूजर का डेटा पढ़ भी सकते हैं और स्टोर भी कर सकते हैं. जबकि कंपनी के मुताबिक उसने Google Cloud India के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी मदद से डेटा को इंडिया में स्थित सर्वर पर स्टोर किया जाएगा. डेटा पढ़ना और स्टोर करना कोई नई बात नहीं मगर उसके लिए झूठ बोलने की क्या जरूरत. सब अच्छा है, ऐसा मान भी लिया जाए तो क्या इस बजट में फोन खरीदने वाले व्यक्ति के लिए इस सबका कोई तुक है? 

नहीं है, क्योंकि उसको तो एक बढ़िया फोन मांगता जिसमें अच्छा डिस्प्ले हो, कैमरा बढ़िया हो और लंबी चलने वाली बैटरी भी हो.

Ai+ Pulse
Ai+ Pulse
Ai+ Pulse में इस सभी की कमी है

फोन अपने दावे पर खरा नहीं उतरता है. फोन की बिल्ड क्वालिटी भी कोई खास नहीं. अपनी यूनिट में मेरे डॉग के बाल फंस गए जो देखने में बड़ी बात नहीं है, मगर ये कमजोर क्वालिटी का एक उदाहरण है. फ़ोन का कवर महज दो हफ्ते में पीला पड़ गया. फोन में 6.75 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया है जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स सपोर्ट करता है. डिस्प्ले के साथ लगे स्क्रीन गार्ड में बबल बने हुए हैं. ये लापरवाही है या आलसी. आप तय करो. ये भी बस ठीक है. फोन का कैमरा निराश करता है. पता है आप कहोगे कि भईया कीमत भी तो कम है. ठीक बात, मगर इतने कम दाम में फोन क्यों लॉन्च करना.

Ai+ Pulse
Ai+ Pulse

आप थोड़ा और चार्ज कीजिए. मसलन 6000 हजार रुपये और थोड़ा बढ़िया डिवाइस दीजिए. रही बात Ai+ Pulse की तो हमारी तरफ से अभी ‘ना’ है. अगर बजट इतना ही है तो कोई सेकंड हैंड फोन खरीद लीजिए. कंपनी के  फाउंडर और CEO माधव सेठ भी मार्केट से अपना भरोसा खो चुके हैं. रियलमी को इंडिया में खड़ा करने के बाद उन्होंने Honor को जॉइन किया और फिर अचानक से गायब. यूजर्स सर्विस को लेकर परेशान हैं. कंपनी और माधव सेठ ने कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने अपना ट्विटर कमेंट सेक्शन भी बंद कर रखा है. ऐसे में Ai+ Pulse पर भरोसा करने में धुकधुकी तो होती है. हो सकता है कंपनी जब इसका अगला वर्जन मार्केट में उतारेगी तो कुछ बेहतर करेगी. 

वीडियो: फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहे यात्री से टिकट मांगा तो बवाल काट दिया

Advertisement

Advertisement

()