किसी भी तरीके से यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं या फिर खबरों पर नजर रखते हैंतो आपने हाल-फिलहाल में एक शब्द “Wordle” जरूर सुना होगा. Wordle दरअसल एक इंग्लिशके शब्दों को गेस करने का गेम है. सब आजकल इसको खेल रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनास्कोर भी डाल रहे हैं. दीवानगी ऐसी कि सर्च इंजन गूगल ने भी इस गेम से जुड़ा एकट्वीट अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था. “Wordle” क्या है? कैसे खेलतेहैं? इसके बारे में हम आपको पहले बता चुके हैं. देखें वीडियो.