हरियाणा(Haryana) की स्वीटी बूरा(Sweety Boora), भारत के लिए विश्व बॉक्सिंगचैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाई हैं. एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने बॉक्सिंगछोड़कर कबड्डी खेलना शुरु कर दिया था. लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्होंने बॉक्सिंग कीओर रुख किया और गोल्ड मेडल जीतकर लाईं. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने अपनेसफर के बारे में बताया. देखें वीडियो.