सूर्यकुमार यादव. विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक फॉर्म में रहने वाला बल्लेबाज अभी 32साल के हैं. सूर्य विराट कोहली से सिर्फ 2 साल छोटे हैं, जिन्होंने अब 100 से अधिकटेस्ट खेले हैं. फैंस बीसीसीआई पर सवाल उठा रहे हैं कि उन्होंने उन्हें इतनी देर सेमौका क्यों दिया लेकिन जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन्हें इन आंकड़ों पर गौर करनाचाहिए और तय करना चाहिए कि उन्हें जल्दी क्यों नहीं चुना गया. उनका प्रदर्शन घरेलूक्रिकेट और आईपीएल में भी अच्छा नहीं रहा. क्या बीसीसीआई ने उन्हें इतनी देर सेचुनकर गलती की? इसी पर चर्चा करेंगे आज के सिली पॉइंट में सूरज पाण्डेय के साथ.देखिए वीडियो.