भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान Shukari Conrad नेएक विवादास्पद टिप्पणी की. दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच Conrad से पूछा गया दूसरीपारी में अच्छी बढ़त लेने के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी क्यों जारी रखी. इसपरConrad ने कहा कि उनका उद्देश्य भारत को 'दबाने' के लिए मजबूर करना था. इस बात सेदावा किया जा रहा है कि विराट कोहली नाराज थे.