लंबे समय के बाद विराट कोहली ने मैदान पर वापसी की थी. हालांकि, आज वह फिर भारतबनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इससे उनके फैंस काफीनिराश हैं. विराट ने पवेलियन लौटते समय एडिलेड में दर्शकों का हाथ हिलाकर शुक्रियाकिया. अब इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या विराट कोहली का इस मैदान पर आखिरी मैचहो सकता है? ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.