विनेश फोगट ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को कुश्ती में वापस लौटने का ऐलान किया. अपनेओलंपिक सपनों को पूरा करने के लिए वह मैट पर वापस आएंगी. 31 साल की विनेश ने पेरिसओलंपिक में दिल तोड़ने वाली घटना के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था. विनेश का यहफैसला क्यों आया? वह अब किस ओलंपिक की तैयारी करेंगी? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.