7 अगस्त की सुबह करोड़ो भारतीयों के दिल टूटे. पेरिस ओलंपिक्स 2024 से इंडियन रेसलरविनेश फोगाट बाहर हो गईं हैं. वजन के चलते फाइनल मैच से उन्हें डिसक्वालिफाई करदिया गया. विनेश ने 6 अगस्त की शाम ही क्यूबा की रेसलर को हराकर फाइनल में अपनी जगहपक्की की थी. अगली ही सुबह उनके बाहर निकाले जाने की खबर ने सभी को परेशान कर दिया.सोशल मीडिया पर भी लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री समेत तमामनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देखें पूरा वीडियो.