बृजभूषण सिंह और पहलवानों के विवाद में नया अपडेट आया है. पहलवानों ने मामले कीजांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी का विरोध किया है. विनेश फोगाट औरबजरंग पूनिया के मुताबिक इस कमेटी के गठन से पहले उनकी राय नहीं ली गई थी. इसके साथही विनेश ने इस कमेटी को भंग करने की भी मांग की है. 20 जनवरी को बनी इस कमेटी मेंदेश के कई दिग्गज एथलीट शामिल थे. देखिए वीडियो.