शुक्रवार को धर्मेंद ने किसानों के समर्थन में फिर से ट्वीट किया. ऐसा पहली बारनहीं हुआ है कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया हो. हालांकि पिछलीबार उन्होंने ट्वीट करने के बाद ट्वीट को हटा लिया था. इस बार लोग कह रहे हैं केट्वीट फिर से किया है लेकिन इसे पिछली बार की तरह हटाना मत. फिल्म स्टार धर्मेंद्रने चिंतित मुद्रा में अपनी एक तस्वीर के साथ शुक्रवार को ट्वीट किया था. ट्वीट मेंक्या लिखा था, जानने के लिए वीडियो देखिए.