वेंकटेश अय्यर. IPL के चलते कुछ वक्त पहले हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट बताए गए.टीम इंडिया में आए. फिर ड्रॉप हुए. चोट लगी और खो गए. लेकिन IPL2023 में वेंकी नेबेहतरीन वापसी की है. वह इस सीजन लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. मुंबई इंडियंसके खिलाफ़ तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया. देखें वीडियो.