पंजाब किंग्स (PBKS) 11 साल बाद लीग स्टेज में टॉप 2 में आने में कामयाब हुई. इसकापूरा क्रेडिट टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जाता है. बीते सालकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी श्रेयस की अगुवाई में चैंपियन बनी थी. इसके अलावाश्रेयस,तीन टीमों को प्लेऑफ और खासकर टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बन गएहैं. लेकिन KKR के पूर्व प्लेयर रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस को लेकर एक बड़ा खुलासाकिया है. रॉबिन उथप्पा के अनुसार श्रेयस अय्यर को KKR के चैंपियन बनने के बावजूद वोश्रेय नहीं मिला था जिसके वो हकदार थे. क्या बताया उथप्पा ने? देखिए वीडियो.