ट्रैविस हेड ने ओपनिंग करते हुए एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना दिया. इसकेबाद लोगों में यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या ऑस्ट्रेलिया को उनका नया टेस्ट ओपनर मिलगया है. उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ हो रही है, खासकरबड़े मैचों में दम दिखाने और इंग्लैंड की ‘बैज़बॉल’ रणनीति को बिगाड़ने की उनकीक्षमता की. एशेज के पहले मैच का हाल जानने के लिए देखें वीडियो.