30 सितंबर को, भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मीडिया से बात की और भारत बनामपाकिस्तान एशिया कप मैच पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने मैदान पर अपने दबाव भरेपलों को साझा किया. तिलक वर्मा ने और क्या-क्या साझा किया, यह जानने के लिए वीडियोदेखें.