भारतीय क्रिकेट टीम. लिमिटेड ओवर्स के बाद अब टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार है. इसीमहीने की 9 तारीख से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी खेलीजाएगी. लिमिटेड ओवर्स में कमाल का खेल रही ये टीम अब टेस्ट में बेस्ट होना चाहेगी.इस सीरीज़ पर काफी कुछ टिका है. इंडियन टीम सालों से अपने घर में टेस्ट सीरीज़ नहींहारी है. और इस सीरीज़ में जीतकर वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भीएंट्री कर सकते हैं. WTC के पहले ही सीजन में भारत ने फाइनल खेला था. और उस फाइनलसे पहले भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. बीती सीरीज़ के दौरान टीम इंडिया कोइंजरीज ने काफी परेशान किया था. देखिए वीडियो.