त्योहार चल रहे हैं. जश्न तो बनता है. और खूब जमकर फोटो भी खिचाएंगे. लेकिन जब बातआएगी फोटो को दूसरों को भेजने कि तो बस यहीं आप मार खा जाएंगे. यार ये तो तुकबंदीहो गई! खैर, अभी बात WhatsApp की जो है तो हम सबका दुलारा, लेकिन जब फोटो भेजने किबात आती है तो मुआ भांजी मार जाता है. ग्रुप के साथ या बढ़िया से तैयार होकर कितनीही मेहनत से सेल्फ़ी ले लो, WhatsApp ने सारी मेहनत पर कोल्ड ड्रिंक डालकर भेजनी तोसिकोड़कर ही है. मतलब फोटो का रेज़ोल्यूशन कम कर देना है. अब बचे बाकी तरीके जैसेईमेल, गूगल ड्राइव. लेकिन वो कहां रोज-रोज काम आने वाले, तो क्यूं न कुछ ऐसा कियाजाए कि WhatsApp से ही हम असली रेजोल्यूशन वाली फोटो भेज पाएं. देखें वीडियो.