भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आगामी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.अय्यर, जिन्हें पीठ की चोट की पुनरावृत्ति के कारण अहमदाबाद टेस्ट जल्दी छोड़नापड़ा, आईपीएल में उनकी भागीदारी पर कॉल करने से पहले बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ द्वारानिगरानी की जाएगी. जानिए क्यों जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और श्रेयस टाइप खिलाड़ीकई बार चोटिल हुए. देखिए वीडियो.