कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के अंग्रेजी ज्ञान की चर्चाहर तरफ होती है. वो अपने भाषणों में अंग्रेजी के जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैंवो उसकी चर्चा भी होती है. कुल मिलाकर शशि थरूर जैसी अंग्रेजी बोलने की चाहत बहुतलोग रखते हैं. इसी बेचैनी को भांप कर एक ऐप ने ऐसा ऐड दे दिया कि वो शशि थरूर जैसीअंग्रेजी बोलना सिखाते हैं. देखिए, खुद थरूर ने इस ऐप की कैसे क्लास लगा दी.