एशिया कप 2022 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरादिया. पाकिस्तानी टीम ने सुपर-4 के इस मैच में 1 विकेट से जीत हासिल की. हालांकि इसमैच में जीत-हार के साथ ही बहुत कुछ हुआ. मैच इतना टेंस हो गया कि पाकिस्तानी बैटरआसिफ अली (Asif Ali) और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद (Fareed Ahmad) केबीच मार-पीट तक की नौबत आ गई. देखिए वीडियो.