तमिलनाडु के तंजावूर के कुंभकोणम में स्थानीय पीएमके नेता रामलिंगम की हत्या हो गईहै. ये हत्या 5 फरवरी की रात उस वक्त की गई, जब वो अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे.हत्या का शक इस्लामिक कट्टरपंथी समूह PFI पर है. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिकरामलिंगम गांव में धर्मपरिवर्तन का विरोध कर रहे थे, इसलिए कट्टरपंथियों ने उनकीहत्या कर दी.