India vs Pakistan. 9 जून की देर रात टीम इंडिया ने इस मैच में वो कर दिखाया, जिसकीइंडियन फ़ैन्स दुआएं कर रहे थे. टीम इंडिया ने न्यू यॉर्क की मुश्किल पिच पर T20वर्ल्ड कप के इतिहास के अपने सबसे छोटे टोटल को डिफेंड कर लिया. जसप्रीत बुमराह इसमैच के हीरो रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में कुल 14 रन देते हुए तीन अहम विकेट्सनिकाले. और बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्याऔर रविंद्र जडेजा, इन शॉर्ट पूरी बोलिंग यूनिट ने शानदार तरीके से दिया. और इंडियाको हारा हुआ मैच जीता दिया. देखें वीडियो.