पाकिस्तान T20 World Cup 2024 से बाहर हो चुका है. और इसके बाद से ही रिएक्शंस आरहे हैं. पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी अपनी टीम के मजे लिए हैं. पाकिस्तान कीटीम ग्रुप स्टेज़ से ही बाहर हो गई. फ़्लोरिडा में मौसम के चलते अमेरिका-आयरलैंड कामैच धुला और ऐसा होते ही अमेरिका की वापसी पक्की हो गई.अकरम ने इस बात के लिएउन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान का अगला प्लान बताते हुए अपनी टीम केमजे भी ले लिए. हालांकि, अकरम इसमें भी एक गड़बड़ कर गए. पूरी खबर जानने के लिएवीडियो देखें.