भुवनेश्वर कुमार. उन्हें पिछले कुछ समय से भारतीय प्रशंसकों की आलोचना का सामनाकरना पड़ रहा है. क्योंकि वो 19वें ओवर में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. एशियाकप से लेकर हालही में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टी-20 मैच तक, भुवनेश्वरने 19वें ओवर में काफी रन लुटाये हैं. भारतीय प्रशंसक इससे बिलकुल भी खुश नहीं हैं.वे चाहते हैं कि भुवनेश्वर टी-20 वर्ल्ड कप में न जाएं. और अगर जा रहे है तो 19वेंओवर से पहले अपना स्पैन पूरा खेल लें. और जानिए, वीडियो के जरिए.