घर बैठे पसंदीदा खाना चाहिए, Zomato-Swiggy हैं ना. बड़े शहर में रहने वाला कोईशख्स शायद ही इन बैंड्स से परिचित ना हो. ये दोनों ऑनलाइन फूड प्रोवाइडिंगप्लेटफॉर्म आपके पसंदीदा रेस्त्रां और ढाबों से पका-पकाया खाना उठाते हैं और आपकेघर तक पहुंचाते हैं. लेकिन बात की तरह काम सीधा नहीं है. वो अंग्रेजी की कहावत तोसुनी ही होगी- So Many Slips Between Cup and Lips. ये बात जोमैटो और स्विगी पर भीलागू होती है. इन दोनों सर्विस और इनके मोबाइल ऐप्स से जुड़ी कई समस्याएं लोग अक्सरसोशल मीडिया पर ज़ाहिर करते हैं. ऐसी ही एक समस्या है खाने के दाम की. इस मसले सेकस्टमर और रेस्त्रां मालिक दोनों परेशान हैं. तो हमने जानने की कोशिश की कि स्विगीया जोमैटो इस्तेमाल करने वालों को आखिर रेस्त्रां मेन्यू से ज्यादा पैसा क्यों भरनापड़ता है. वीडियो देखिए.