भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचमैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में अपना 22वां T20I अर्धशतक लगाया. ऐसा करके, इसअनुभवी बल्लेबाज़ ने बिना अर्धशतक के 23 T20I पारियों का सिलसिला खत्म किया.उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 23 गेंदें लीं. सूर्यकुमार का पिछलाअर्धशतक, 35 गेंदों में 75 रन, 12 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में बांग्लादेश केखिलाफ एक T20I में आया था. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ भारत के 209 रनों के लक्ष्यका पीछा करने में अहम भूमिका निभाई और 37 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. कैसीरही सूर्यकुमार यादव की पारी, जानने के लिए देखें वीडियो.