लिमिटेड ओवर सीरीज़ में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (SuryakumarYadav) के प्रशंसक उनसे हर मैच में रन बनाने की उम्मीद तो करते हैं, लेकिन ऐसा हरसमय नहीं होता है. कई बार गेंदबाज़ उन पर भारी पड़ जाते हैं. भारत बनाम दक्षिणअफ़्रीका मैच में सूर्या बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे, तो उनके प्रशंसकों नेअफ़्रीका के गेंदबाज़ तबरेज़ शम्सी के साथ बदतमीज़ी की. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया. शायदमेरे साथ इससे बुरा कभी नहीं हुआ. मेरी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. येबहुत बुरा था. इसकी कोई जरूरत नहीं थी.”देखें वीडियो.