तरुणी सचदेव. नाम सुना है? याद नहीं आ रहा? अच्छा ‘रसना गर्ल’ से कुछ घंटी बजी? हांवही रसना गर्ल जिसका मासूमियत से ‘आई लव यू रसना’ हमारी यादों में अब तक ताज़ा है.तरुणी सचदेव, एक इंडियन मॉडल और बाल अभिनेत्री थीं.जन्म मुंबई शहर में 14 मई, 1998को हुआ. उनके पापा हरेश सचदेव एक इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. मां का नाम गीता सचदेव.तरुणी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की थी. मां मुंबई के इस्कॉन के राधा गोपीनाथ मंदिर कीएक भक्त मंडली की सदस्य थी. खुद तरुणी ने भी मंदिर के त्यौहारों के कई नाटकों मेंहिस्सा लिया था. तरुणी 5 साल की उम्र में ही फ़िल्म इंडस्ट्री में आ गईं थीं. वोअपने समय की सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली बाल कलाकार भी थीं.