यूपी में पोस्टेड हैं IAS अधिकारी राजेंद्र पैंसिया. मथुरा जिले की छाता तहसील में.IAS बनने के बाद तहसील में पोस्टिंग हुई. राजेंद्र पैंसिया को गंदगी से घिरा तहसीलपरिसर मिला. गेट टूटा-फूटा. शौचालय की व्यवस्था नहीं. गंदगी से बजबजाती नालियां.पैंसिया ने कैसे एक-एक कमी को दुरुस्त किया. कैसे आइए समझते हैं