टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर कृष्णमचारी श्रीकांत ने सेलेक्शन कमिटी पर सवाल उठादिया है. वो वनडे सीरीज को लेकर सेलेक्टेड टीम से वो खुश नहीं हैं. अहमदाबाद टेस्टमें जीत के बाद 4 अक्टूबर को चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) नेऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. टीम में बतौर विकेटकीपर केएलराहुल (KL Rahul) को शामिल किया गया है. वहीं, उनके बैकअप के तौर पर ध्रुव जुरेल(Dhruv Jurel) को सेलेक्टर्स ने चुना है. संजू सैमसन (Sanju Samson) को तीन मैचोंकी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई है. इससे पूर्व सेलेक्टर काफी नाराजहैं. देखें वीडियो.