भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया केखिलाफ जमकर बोल रहा है. 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंनेएक और एतिहासिक पारी खेली. दबाव की स्थिति में भी स्मृति ने महज 50 गेंदों में शतकलगाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्मृति अब वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वालीभारतीय बन गई हैं. वहीं महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरेनंबर पर हैं. उन्होंने इस शतक के साथ वनडे के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वालेविराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है. पूरा खबर जानने के लिए देखेंवीडियो.