सूर्यकुमार यादव. इंडियन क्रिकेट टीम के नए धुरंधर. नए इसलिए क्योंकि सूर्या हाल हीमें टीम इंडिया में आए हैं. और ऐसे आए हैं कि छा गए हैं. सूर्या के बल्ले से रन औरउनके समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कुछ ही वक्त पहले तक सूर्या कोदया की नज़र से देख रहे क्रिकेट फ़ैन्स अब उन्हें गर्व से देखते हैं. तो वहीं कुछफ्रिंज एलिमेंट्स ने भी इस भीड़ में जगह बना ली है.