श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को क्वालीफायर 1 में पहुंचाया है. नई रणनीति और मजबूतनेतृत्व के साथ, PBKS ने बदलाव किया है. श्रेयस शीर्ष 2 में 3 फ्रैंचाइज़ कानेतृत्व करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, 2020 में दिल्ली कैपिटल, 2024 में केकेआर और2025 में पंजाब किंग्स. उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. पंजाब किंग्स नेआखिरी बार 2014 में आईपीएल प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया था. श्रेयस अय्यर और रिकीपोंटिंग ने फ्रैंचाइज़ी की संस्कृति को पूरी तरह से बदल दिया. क्या है पूरी खबर,जानने के लिए देखे पूरा वीडियो.