शाहीन शाह अफ़रीदी. पाकिस्तान के स्टार पेसर और दुनिया के मौजूदा बेहतरीन बाएं-हाथके बॉलर्स में से एक. शाहीन शाह अफ़रीदी की पाकिस्तान की T20 वर्ल्डकप टीम मेंवापसी हुई है. शाहीन पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान की टीम से बाहर हैं. शाहीन जुलाईमें श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे. इसके बादउन्होंने पाकिस्तान के लिए कई सीरीज़ मिस की और हालिया एशिया कप 2022 में भी वोवापसी नहीं कर पाए. इतना ही नहीं वर्ल्डकप टीम में वापसी के बावजूद शाहीन 20 सितंबरसे खेली जाने वाली पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज़ का भी हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उनकेफिट होने की उम्मीद को लेकर पाकिस्तान ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाना तय किया है.