SRH के खिलाफ लंबे ब्रेक के बाद LSG उतरी. उम्मीद थी कि पंत नई शुरुआत करेंगे.लेकिन वह फिर 7 रन ही बना सके. इशान मलिंगा ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड कर दिया. इससीजन ये पंत का छठवां सिंगल डिजिट स्कोर है. पूरी ख़बर क्या है, जानने के लिएवीडियो देखिए.