लखनऊ सुपरजाएंट्स वाले अभी कप्तानी में कोई बदलाव नहीं चाहते हैं. उनका पूरा फ़ोकसअगले दो मैच जीतने पर है. ये दावा किया है टीम के असिस्टेंट कोच लांस क्लूज़नर ने.क्लूज़नर दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाले मैच से पहले मीडिया से बात कर रहे थे. इसबातचीत में उन्होंने राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के वायरल वीडियो पर भीसफाई दी.