6 नवंबर को नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. नीदरलैंड्सकी इस जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हुई रूलोफ़ वैन डे मर्व की. दरअसल उन्होंने मैचपलटने वाला कैच लिया डेविड मिलर का. इसे 'कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट' भी बताया जा रहाहै. वैसे रूलोफ़ वैन डे मर्व के साथ एक खास बात भी जुड़ी है. इस खिलाड़ी नेइंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू पहले साउथ अफ्रीका के लिए ही किया था.