भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला किया है कि 37 वर्षीय रोहितशर्मा भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. वह जून 2025 में इंग्लैंड में पांचमैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे. सीरीज़ की शुरुआत 20 जून कोहेडिंग्ले में होगी. ऑस्ट्रेलिया की सीरीज़ के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि रेडबॉल क्रिकेट से रोहित शर्मा की छुट्टी हो सकती है. क्योंकि हालिया कुछ टेस्ट सीरीजमें बतौर कप्तान और बैटर पूरी तरह से फेल रहे थे. लेकिन BCCI ने फिलहाल के लिए इनकयासों पर विराम लगा दिया है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.