साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के बाद भारतीय खेमे में खुशी का महौल था.सीरीज की जीत को इंडियन टीम ने जमकर सेलिब्रेट किया. इस बीच एक खास मोमेंट ने फैन्सका खूब ध्यान खींचा. ये मोमेंट तीन स्टार क्रिकेटर्स के बीच का है, जिसमें रोहितशर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. सेलिब्रेशन में यशस्वी ने कुछ ऐसीचीज ऑफर की जो विराट ने तो कबूल की, लेकिन रोहित ने ठुकरा दिया. ये ऑफर क्या था?जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.