रॉजर फ़ेडरर. टेनिस इतिहास के महानतम प्लेयर्स में से एक. रॉजर ने बीते गुरुवार, 15सितंबर को रिटायर होने की घोषणा की. और इसके बाद से ही लोग उन्हें याद कर रहे हैं.किसी को रॉजर के खेलने का अंदाज याद आ रहा है, तो कोई उनके सौम्य व्यक्तित्व कीतारीफ़ कर रहा है. तो इसीलिए अपन ने सोचा कि आज के सिली पॉइंट में रॉजर पर बात कीजाए.