पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर शीर्ष 2 में जगह बनाई और इस तरह क्वालीफायर1 के लिए जगह पक्की कर ली. पंजाब किंग्स की जीत में प्रियांश आर्य और जोश इंगलिस काअहम योगदान रहा. सूर्यकुमार यादव की 59 रन की पारी टी20 में 25 या उससे ज़्यादा कारिकॉर्ड 14वां स्कोर बेकार गया. मुंबई इंडियंस अब एलिमिनेटर में खेलेगी, जिसमेंमंगलवार रात के मैच के बाद अंतिम प्लेऑफ़ लाइन-अप तय किया जाएगा. क्या है आईपीएलपॉइंट्स टेबल का गणित, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.